IPL 2025 : जोस बटलर ने राजस्थान से रिलीज होने के बाद लिखा भावुक नोट, फ्रेंचाइजी ने भी दिया रिप्लाई

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 04:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान जोस बटलर ने 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी से पहले रिलीज होने के बाद राजस्थान रॉयल्स को एक भावुक नोट लिखा जिससे फ्रैंचाइजी के साथ उनका सात सीजन का जुड़ाव खत्म हो गया। रॉयल्स के साथ बटलर का कार्यकाल 2018 में शुरू हुआ और उन्होंने जल्द ही खुद को फ्रैंचाइजी के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बना लिया। 2024 में रॉयल्स के साथ अपने अंतिम सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 140.78 की स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं। 

विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना संदेश साझा करते हुए लिखा, 'अगर यह अंत होता है, तो राजस्थान रॉयल्स और 7 अविश्वसनीय सीजन के लिए फ्रैंचाइजी से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद। 2018 ने मेरे क्रिकेटिंग करियर के सबसे बेहतरीन वर्षों की शुरुआत की और पिछले 6 वर्षों में मेरी कई सबसे यादगार यादें गुलाबी शर्ट में जुड़ी हैं। मेरा और मेरे परिवार का खुले दिल से स्वागत करने के लिए धन्यवाद। बहुत कुछ लिख सकता था, लेकिन चलिए इसे यहीं छोड़ देते हैं।' रॉयल्स ने बटलर के योगदान को स्वीकार किया और कहा, 'आप गुलाबी शर्ट पहनने वाले अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक होंगे। हमेशा रॉयल्स परिवार का हिस्सा रहेंगे।' 

दिलचस्प बात यह है कि 2025 सीजन के लिए दस आईपीएल फ्रैंचाइजी में से किसी ने भी किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया। जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, फिल साल्ट और विल जैक्स जैसे नामचीन खिलाड़ियों को उनकी संबंधित टीमों ने रिलीज कर दिया। राजस्थान रॉयल्स ने अपने भारतीय कोर को बरकरार रखने का विकल्प चुना है जिसमें कप्तान संजू सैमसन और युवा यशस्वी जायसवाल दोनों को 18 करोड़ रुपए में खरीदा है। फ्रैंचाइजी ने रियान पराग और ध्रुव जुरेल पर भी 14 करोड़ रुपए में भरोसा दिखाया है, जबकि वेस्टइंडीज के पावर-हिटर शिमरॉन हेटमायर 11 करोड़ रुपए में उनके एकमात्र विदेशी रिटेंशन हैं। इन रिटेंशन के साथ उद्घाटन चैंपियन 41 करोड़ रुपए के पर्स के साथ 19 के लिए मेगा नीलामी में हिस्सा लेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News