अयोध्या विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कैफ ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 12:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अयोध्या विवाद पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन का मालिकाना हक रामलला को दिया है। ऐसे में इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी एक ट्वीट किया है। कैफ का यह ट्वीट ना केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बल्कि हर कोई इसकी तारीफ भी कर रहा है। 

PunjabKesari
दरअसल, मोहम्‍मद कैफ ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ''ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है। जहां एक जस्टिस अब्‍दुल नजीर सर्वसम्‍मति से लिए फैसले में शामिल थे और एक केके मोहम्‍मद ने ऐतिहासिक दस्‍तावेज दिए। भारत की संकल्‍पना सबको शामिल करने वाली विचारधारा से बड़ी है। सभी खुश रहें, मैं शांति, प्रेम और सद्भाव की दुआ करता हूं।' #AYODHYAVERDICT


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News