इमरान खान पर भड़के कैफ, बोले- पाक PM आतंकियों की कठपुतली बन गए हैं

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 09:19 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर निशाना साधते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए भाषण को लेकर इमरान को आड़े हाथों लिया है। कैफ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके इमरान को जमकर खरी खोटी सुनाई। 

PunjabKesari
दरअसल, कैफ ने अपने ट्विटर अकांउट से लिखा, 'हां, आपका देश आतंकियों का ब्रीडिंग ग्राउंड है। यूएन में आपकी स्पीच बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी। क्रिकेटर से पाकिस्तानी आर्मी की कठपुतली बनना, आपकी छवि को धूमिल करने वाला है।' आपको बता दें कि इससे पहले भी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है। 

PunjabKesari
बता दें कि भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान को नफरत फैलाने वाला बताया. बता दें इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा  में अपने भाषण के दौरान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी. शमी ने लिखा था कि महात्मा गांधी ने अपना जीवन प्रेम, सद्भाव और शांति के संदेश को फैलाने में बिताया तो वहीं इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र पोडियम से धमकियां दी और नफरत फैलाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News