कामिंदू मेंडिस : दोनों हाथों से गेंदबाजी, डॉन से हुई तुलना, IPL बोली में बिका कौड़ियों के भाव
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 10:47 PM (IST)

खेल डैस्क : ईडन गार्डन में जब सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रीलंकाई क्रिकेटर को डैब्यू कैप दी तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। क्रिकेट जगत में ऐंबिडेक्सट्रस खिलाड़ी के रूप में चर्चित कामिंडु मेंडिस ने अपने पहले ही मुकाबले में दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने अपने चक्रव्यू में रघुवंशी को फंसाया और उनकी विकेट लेने में सफल रहे। मेंडिस श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी20) में खेलते हैं और घरेलू क्रिकेट में कोलंबो क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत अक्टूबर 2018 में टी20 प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ की थी। इसके बाद वे टेस्ट और वनडे में भी श्रीलंका के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 75 लाख रुपए में खरीदा, और अपने डेब्यू मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं।
कामिंदू मेंडिस के प्रमुख रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद लगातार 8 मैचों में 50+ स्कोर : मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद लगातार 8 टेस्ट मैचों में 50 या उससे अधिक रन बनाए। यह रिकॉर्ड उन्होंने 26 सितंबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट में हासिल किया। इस दौरान उन्होंने सुनील गावस्कर (7 मैचों में 50+) और डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा।
13 टेस्ट पारियों में 5 शतक : 25 साल की उम्र में मेंडिस ने मात्र 13 टेस्ट पारियों में 5 शतक जड़े हैं। ये शतक न्यूजीलैंड (2), बांग्लादेश (2), और इंग्लैंड (1) के खिलाफ आए हैं। यह उपलब्धि उन्हें युवा टेस्ट बल्लेबाजों में शीर्ष पर लाती है।
टेस्ट में 74.72 की औसत : अप्रैल 2025 तक, मेंडिस ने 12 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 74.72 की औसत से 1,184 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 200* है। यह औसत उन्हें मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजों में शीर्ष पर रखता है।
आईपीएल में पहले ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी : कोलकाता के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू में मेंडिस ने एक ही ओवर में दाएं हाथ से ऑफ-स्पिन और बाएं हाथ से स्लो लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी की। वे आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले पुरुष गेंदबाज बने। इस ओवर में उन्होंने अंगकृष रघुवंशी (50 रन) का विकेट भी लिया। वह 13 साल की उम्र से ही ऐसा कर रहे हैं।
Left 👉 Right
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
Right 👉 Left
Confused? 🤔
That's what Kamindu Mendis causes in the minds of batters 😉
Updates ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/IJH0N1c3kT
टेस्ट में तेजी से 1,000 रन : मेंडिस ने अपने टेस्ट करियर में जल्दी ही 1,000 रन पूरे किए, जिसमें उनकी निरंतरता और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता झलकती है। टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में उन्होंने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड बराबर किया था।
करियर आंकड़े (अप्रैल 2025 तक)
टेस्ट: 12 मैच, 1,184 रन (औसत 74.72), 5 शतक, 3 विकेट
वनडे: 19 मैच, 353 रन (सर्वोच्च 57), 2 विकेट
टी20 इंटरनेशनल : 23 मैच, 381 रन, 2 विकेट
फर्स्ट क्लास: 50 मैच, 4,558 रन (सर्वोच्च 200*), 10 शतक