केन विलियमसन ने भी लगाया वन हैंडेड सिक्स, कौन है बेहतर, देखें वीडियोज
punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 10:13 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप के तहत खेले गए मुकाबले में केन विलियमसन ने वन हैंडेड सिक्स लगाकर सबका दिल जीत लिया। विलियमसन की यह पारी तब सामने आई जब पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलने उतरी थी। गुप्टिल और मिचेल की जोड़़ी 36 रन पर टूटने के बाद विलियमसन ने क्रीज पर पैर रखा था। हालांकि पारी के दौरान वह डीआरएस के कारण बचे भी लेकिन इससे अगली ही गेंदों पर उन्होंने आक्रमक रख अपनाया। इसी दौरान उनके बल्ले से वन हैंडेड सिक्स निकला। देखें वीडियो-
one handed six via @t20worldcup https://t.co/9ZnCkMDcEc
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) October 26, 2021
टीम इंडिया के पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने दो बार वन हैंडेड सिक्स लगाया था। अपने इस विशेष शैली के लिए जाने जाते पंत ने हसन अली की लगातार दो गेंदों पर यह शॉट लगाए थे। देखें वीडियो-
one handed sixes via @t20worldcup https://t.co/Vget9ezs8g
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) October 26, 2021