कार्तिक ने मलेशियन ओपन ग्रां प्री एथलेटिक्स में जीता गोल्ड

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 11:27 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रथम मलेशियन ओपन ग्रां प्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए तीन पदक हासिल किए। मलेशिया में रविवार को सम्पन्न दो दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले तीन भारतीय खिलाड़यिों ने शानदार प्रदर्शन के साथ एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। 

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के प्रशिक्षु कार्तिक कुमार ने पुरूष 5000 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने मेजबान खिलाडिय़ों को पीछे छोड़ते हुए 15:00.29 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता। सहारनपुर के निवासी कार्तिक ने पिछले साल साई सेंटर में प्रवेश लिया था। भारतीय टीम के मैनेजर बीआर वरूण के अनुसार महिला 1500 मी. दौड़ में यूपी के वाराणसी निवासी रेबी पाल किर्गिस्तान के प्रतिद्वंद्वी से पिछड़ गई और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा में यूपी की ही डिम्पल सिंह ने कांस्य पदक जीता। लखनऊ निवासी डिम्पल सिंह वर्तमान में यूपी पुलिस में कार्यरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News