टीम 136 पर ऑल आऊट, करूणारत्ने बना गए 20 साल बाद बड़ा रिकार्ड

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 06:22 PM (IST)

कार्डिफ : श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने विश्वकप में पारी की शुरूआत कर और अंत में नाबाद लौटकर अनूठा रिकार्ड बना दिया है। वश्वकप के इतिहास में यह दूसरा अवसर है जब कोई बल्लेबाज पारी की शुरूआत कर नाबाद पवेलियन लौटा है। करूणारत्ने ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में पारी की शुरूआत की थी और 84 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि उनकी टीम 29.2 ओवर में 136 रन पर ही सिमट गई।
करूणारत्ने से पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के रिडले जैकब्स ने 1999 में इंग्लैंड की जमीन पर ही हुए विश्वकप में किया था। जैकब्स ने मैनचेस्टर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरूआत की थी और नाबाद 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। करूणारत्ने ने उसके 20 साल बाद जाकर यह कारनामा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News