कश्यप और सौरभ हारे, कोरिया ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 04:07 PM (IST)

ग्वांग्जू (कोरिया): पारूपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा को बुधवार को यहां पुरुष एकल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा जिससे कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया। 

दुनिया के पूर्व छठे नंबर के खिलाड़ी और 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन कश्यप को एक घंटा और 19 मिनट चले मुकाबले में कोरिया के आठवें वरीय ली डोंग क्युन के खिलाफ 17-21 21-13 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।  
parupalli kashyap        

इस साल डच ओपन का खिताब जीतने वाले सौरभ को भी 50 मिनट चले कड़े मुकाबले में फिनलैंड एतु हेइनों के खिलाफ 13-21 21-12 18-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। कश्यप और सौरभ 12 दिसंबर से शुरू हो रही प्रीमियर बैडमिंटन लीग में क्रमश: चेन्नई स्मैशर्स और अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।     


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News