फाइनल मैच में अंपायर का विरोध करना कीरोन पोलार्ड को पड़ा महंगा, मिली यह सजा

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 01:42 PM (IST)

हैदराबाद : मुंबई इंडियंस के हरफनमौला कीरोन पोलार्ड को चेन्नई किंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा। पोलार्ड को आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.8 के तहत लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया। इसके तहत मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होगा।

पारी के आखिरी ओवर में पोलार्ड ने पिच छोड़कर ट्रैमलाइन (वाइड गेंद के लिए चिन्हित) के पास जाकर स्ट्राइक ली जिससे मैच अधिकारी ने उन्हें आगाह किया। तीनों बार अंपायर नितिन मेनन ने गेंद वाइड नहीं दी जिसकी पोलार्ड अपेक्षा कर रहे थे। तीन गेंद खाली जाने के बाद पोलार्ड ने अपना बल्ला हवा में उछाला।

डवेन ब्रावो जब चौथी गेंद डालने जा रहे थे तो पोलार्ड उपहास करते हुए स्टम्प खुला छोड़कर क्रीज की तरफ जाने लगे। अंपायर इयान गूड और मेनन ने उसे इसके लिए फटकार लगाई। पोलार्ड ने उनकी बात सुनी और फिर अगली दो गेंद पर ब्रावो को दो चौके लगाए। पोलार्ड ने 41 रन की तूफानी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News