कीरोन पोलार्ड की जडेजा स्टाइल डायरेक्ट हिट, धवन की बिखर गई गिल्लियां, देखें VIDEO
punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के ऑलराऊंडर कीरोन पोलार्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आकर्षक फील्डिंग कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, महज 130 रन का टारगेट देने वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ धवन और पृथ्वी शॉ जैसे क्रिकेटर थे जोकि सीजन में शानदार रन बना रहे हैं। ऐसे में पोलार्ड ने रन के लिए भाग रहे धवन की शुरूआती ओवरों में ही रविंद्र जडेजा के स्टाइल में बॉल फेंकते हुए गिल्लियां बिखेर दीं। वाक्या इतना तेजी से घटा कि कोई भी रन आऊट का अंदाजा नहीं लगा पाया। रिप्ले देखने पर पता चला कि धवन अपनी क्रीज से बाहर थे। देखें वीडियो-
Shikhar Dhawan Wicket https://t.co/taMa9MNYbM
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) October 2, 2021
बता दें कि धवन का बल्ला मुंबई इंडियंस के खिलाफ बराबर चलता है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ ही 801 रन बनाए हैं जो उनका पंजाब किंग्स (894) और चेन्नर्ई सुपर किंग्स (862) के बाद तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सीजन में भी वह 462 रन बना चुके हैं। सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी अभी तक उनके नाम पर है।