किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी के बड़े रिकॉर्ड की बराबर की, ओपनर्स ने रचा इतिहास

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों ने बीते दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर मयंक अग्रवाल तो इस दौरान अलग ही लय में दिखे। मयंक ने 106 रन बनाए तो केएल राहुल भी अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। बहरहाल, मयंक ने जैसे ही शतक लगाया उनकी टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के आरसीबी के रिकॉर्ड को बराबर कर गई। देखें रिकॉर्ड-

PunjabKesari

आईपीएल में बतौर टीम सबसे ज्यादा शतक
13 किंग्स इलेवन पंजाब
13 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
8 चेन्नई सुपर किंग्स
7 दिल्ली कैपिटल्स
7 राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान के खिलाफ सर्वाधिक टोटल
246 चेन्नई सुपर किंग्स
223 किंग्स इलेवन पंजाब
221 किंग्स इलेवन पंजाब

पंजाब के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक
21 शॉन मार्श
15 केएल राहुल
10 डेविड मिलर

पंजाब के ओपनर्स सीजन में
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल
443 रन, 272 गेंद, 162 स्ट्राइक रेट, 20 छक्के, 2 शतक, 2 अर्धशतक
पंजाब के बाकी प्लेयर
114 रन, 91 गेंद, 125 स्ट्राइक रेट, 4 छक्के
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News