IND vs ENG : वरुण चक्रवर्ती 1 विकेट से चूके नहीं तो बराबर होता जेसन होल्डर का यह धांसू रिकॉर्ड
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 10:13 PM (IST)
खेल डैस्क : वानखेड़े स्टेडियम मे इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 247 रन बनाए जोकि टी20 इंटरनेशनल में उनका चौथा सबसे बड़ा स्कोर था। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 135 रन बनाए जोकि भारत की ओर से किसी क्रिकेटर का सर्वाधिक स्कोर है। पर रिकॉर्ड्स के इस क्रम में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक बड़ा रिकॉर्ड बराबर करने से चूक गए। यह रिकॉर्ड था 5 टी20 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का। चक्रवर्ती को मौजूदा सीरीज में 14 विकेट मिले। यह भारत के लिए भी किसी टी20 सीरीज में भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। देखें रिकॉर्ड-
5 टी20 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
15 विकेट : जेसन होल्डर बनाम इंग्लैंड
14 विकेट : वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड
13 विकेट : ईश सोढ़ी बनाम ऑस्ट्रेलिया
12 विकेट : प्रतीक सिंह बैंस बनाम मैक्सिको
12 विकेट : संदीप लामीचाने बनाम नेपाल
भारत के लिए इससे पहले 5 टी20 मैचों की सीरीज में सर्वाधिक 9 विकेट लेने का रिकॉर्ड रवि बिश्नोई के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। बहरहाल, वरुण चक्रवर्ती ने सीरीज में क्रमवार 3, 2, 5, 2, 2 विकेट निकाले।
ऐसा रहा मुकाबला
रिकॉर्डों से भरे इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड 135 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 247 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 97 रन पर ही ऑलआऊट हो गई और 150 रन से मुकाबला गंवा दिया। भारतीय टीम ने साल 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया था जोकि टी20 में उनकी सबसे बड़ी जीत है। बहरहाल, टीम को जीत दिलाने में गेंदबाजों का भी खास प्रदर्शन रहा। मोहम्मद शमी ने जहां 25 रन देकर 3 विकेट लीं। तो वहीं, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड