ENG vs AFG : मैच में बन सकते हैं यह रिकॉर्ड, जानें पिच-वेदर रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 12:17 AM (IST)

खेल डैस्क : इंग्लैंड अपनी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उम्मीदों को जिंदा रखने का लक्ष्य लेकर बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी। इस रोमांचक मुकाबले में हार से दोनों टीमों की इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों पर गंभीर असर पड़ेगा, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपने शुरुआती मैचों में जीत के बाद दो अंक हासिल कर चुके हैं।

 

हैड टू हैड
इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के साथ अपनी तीन एकदिवसीय मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की है। अफगानों ने विश्व कप 2023 में इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था। 


पिच रिपोर्ट
इंग्लैंड को अपने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में लाहौर की पिच का अंदाजा हो गया है। मौसम निश्चित रूप से ठंडा हो सकता है। प्रतियोगिता की पूर्व संध्या पर बारिश हुई है। बुधवार को बारिश की उम्मीद नहीं है, बादल छाए रह सकते हैं। ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण हावी हो सकता है। वहीं, गद्दाफी स्टेडियम के आंकड़ों की बात करें तो यहां 75 एकदिवसीय मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 बार जीत हासिल की है। यहां पहली पारी का औसत 255 है।


इन आंकड़ों पर नजरें
- इंग्लैंड ने लगातार 5 एकदिवसीय मैच गंवाए हैं, जो 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में लगातार 6 हार के बाद उनका संयुक्त रूप से सबसे खराब प्रदर्शन है। 
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार में 90 रन बनाने वाले रहमत शाह को वनडे में 4000 तक पहुंचने वाला पहला अफगानिस्तान बल्लेबाज बनने के लिए 41 रनों की जरूरत है।
- वनडे में 200 विकेट तक पहुंचने वाला पहला अफगानिस्तान गेंदबाज बनने के लिए राशिद को दो और विकेट की जरूरत है।
- इंग्लैंड के बेन डकेट को वनडे प्रारूप में 1000 तक पहुंचने के लिए 4 रनों की जरूरत है। फिल साल्ट 968 रन बना चुके हैं जबकि आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन भी 900 के पार हैं।


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड :
1 फिल साल्ट, 2 बेन डकेट, 3 जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 जोस बटलर (कप्तान), 7 लियाम लिविंगस्टोन, 8 जेमी ओवरटन, 9 जोफ्रा आर्चर, 10 आदिल राशिद, 11 मार्क वुड
अफगानिस्तान: 1 इब्राहिम जादरान, 2 रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), 3 सेदिकुल्लाह अटल, 4 रहमत शाह, 5 हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), 6 अजमतुल्लाह उमरजई, 7 मोहम्मद नबी, 8 गुलबदीन नाइब, 9 राशिद खान, 10 नूर अहमद, 11 फजलहक फारूकी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News