IND vs NZ : जेब में KKR की निशानी लाए वरुण चक्रवर्ती और चटका ली कीवी ओपनर की विकेट

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 09:25 PM (IST)

खेल डैस्क : मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दुबई के मैदान पर शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित कर दिया। भारत की टीम ग्रुप स्टेज के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब पहले खेलते हुए 249 रन ही बना पाई थी तो वरुण ने अपनी गेंदबाजी का जादू चलाया। उन्होंने 12वें ओवर में कीवी ओपनर विल यंग का विकेट लेकर मैच भारत की झोली में ला खड़ा किया। पारी के दौरान वरुण को जेब में पर्पल कलर के रुमाल भी डालते देखा गया। यह वही रंग है जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 का खिताब जीतते हुए वर्दी में पहना था। वरुण ने केकेआर को खिताब दिलाने के लिए महत्वपूर्ण काम किया था। शायद इसी लिए वह केकेआर के इस लक को साथ लेकर घूम रहे हैं। रविवार को वरुण का यह लक भारतीय टीम के भी काम आया। वरुण को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी समय में हर्षित राणा की जगह शामिल किया गया था। उनको टीम में लेने का कप्तान रोहित शर्मा का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। 

 


बता दें कि जब भी कोई टीम मैदान पर अपने देश की जर्सी पहनकर उतरती है तो उन्हें जर्सी के साथ जरूरी चीजें रुमाल आदि भी दी जाती हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान वरुण को अलग रुमाल के साथ देखा गया। न्यूजीलैंड जब बल्लेबाजी करते हुए 10वां ओवर खेल रहा था तब वरुण को उक्त रुमाल जेब से निकालते हुए देखा गया था। मजे की बात यह रही कि एक ओवर बाद ही वरुण ने विल यंग का विकेट निकाल दिया। इसके बाद वरुण रुके नहीं। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल का भी विकेट निकाला।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 30 रन पर ही रन विकेट गंवा दिए। रोहित 15, शुभमन 2 तो कोहली 11 रन ही बना पाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और 98 गेंदों पर 79 रन बनाए। अक्षर  पटेल ने 61 गेंदों पर 42 तो केएल राहुल ने 29 गेंदों पर 23 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों पर 45 तो रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाकर स्कोर 249 तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी ने 42 रन देकर 5 विकेट लीं। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरूआत की लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और मुकाबले को रोचक बना दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News