IND vs NZ : 150 किमी/घंटा रफ्तार वाले मैट हेनरी ने उड़ाए 5 विकेट, बना दिए यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 08:58 PM (IST)

खेल डैस्क : दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने भारतीय टीम के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में हैनरी ने पांच विकेट लिए और भारतीय टीम को केवल 249 रन तक ही सीमित कर दिया। हैनरी के शिकार होने वालों में शुभमन, कोहली, जडेजा, हार्दिक पांड्या और शमी रहे। 150 किमी/घंटा रफ्तार के साथ गेंदबाजी करने वाले 33 वर्षीय हैनरी ने अपने एकदिवसीय करियर में तीसरी बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।


विशेष रूप से, मैट हेनरी ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज द्वारा दूसरे सबसे अच्छे आंकड़े दर्ज किए, जो 2000 से पाकिस्तान के खिलाफ शाइनी ओ'कॉनर के प्रयास से आगे निकल गए, और 2004 से संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ जैकब ओरम के पांच-फेर से पीछे रह गए। 

 

IND vs NZ, Matt Henry, cricket news, sports, Champions trophy 2025, भारत बनाम न्यूजीलैंड, मैट हेनरी, क्रिकेट समाचार, खेल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025


चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
जैकब ओरम : 5/36 बनाम यूएसए, 2004
मैट हेनरी : 5/42 बनाम भारत, 2025
शाइनी ओ'कॉनर : 5/46 बनाम पाकिस्तान, 2000
इसके अलावा मैट हेनरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज नावेद-उल-हसन ने 2004 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बर्मिंघम में 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे अब तक भारत के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन था।


बता दें कि साल 2022 के बाद से मैट हैनरी 16 टेस्ट में 83 विकेट तो 35 वनडे में 65 विकेट ले चुके हैं। साल 2023 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने इन तीन सालों में 53 मैचों में 134 विकेट चटकाए हैं।

 

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 30 रन पर ही रन विकेट गंवा दिए। रोहित 15, शुभमन 2 तो कोहली 11 रन ही बना पाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और 98 गेंदों पर 79 रन बनाए। अक्षर  पटेल ने 61 गेंदों पर 42 तो केएल राहुल ने 29 गेंदों पर 23 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों पर 45 तो रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाकर स्कोर 249 तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी ने 42 रन देकर 5 विकेट लीं। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरूआत की लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और मुकाबले को रोचक बना दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News