IPL 2025 : KKR ने शिवम शुक्ला और RCB ने ब्लेसिंग मुजरबानी को टीम में किया शामिल

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग ने सोमवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर क्रमश: शिवम शुक्ला और ब्लेसिंग मुजरबानी को चुना है। 

पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके नाइट राइडर्स ने शेष मुकाबलों के लिए रोवमैन पावेल की जगह शुक्ला को टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पावेल को अपने टॉन्सिल की सर्जरी करानी है। लेग स्पिनर शुक्ला घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और 30 लाख रुपए में नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे। 

इस बीच RCB ने लुंगी एनगिडी की जगह मुजरबानी को चुना है। एनगिडी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल हो गए हैं। जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजरबानी ने अब तक 70 टी20 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 12 टेस्ट और 55 एकदिवसीय मुकाबलों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है। वह 75 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News