KKR के कोच ने बुमराह से की प्रसिद्ध कृष्णा की तुलना

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 09:07 PM (IST)

कोलकाताः कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने टीम के लिये इस सत्र की खोज रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तुलना 22 वर्षीय जसप्रीत बुमराह से की। कृष्णा ने राजस्थान रायल्स के लक्ष्य के पीछा करने के अभियान को ध्वस्त करते हुए 18 वें ओवर में महज तीन रन दिये । उन्होंने कुल 28 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया जिससे कोलकाता की टीम ने आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिडऩे का गौरव हासिल किया।      

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान स्ट्रीक ने टीम होटल में पत्रकारों से कहा , ‘‘ वह ओवर विश्व स्तरीय था। इससे मुझे जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की याद आयी जो उसी की तरह की गेंदबाजी करते हुए इस स्तर तक पहुंचा है। वह आईपीएल की खोज रहे खिलाडिय़ों में से एक हैं और वह खुद का नाम बना रहा है। ’’     

कृष्णा ने टीम को नया आयाम दिया
कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज को शुरू में नेट पर गेंदबाजी करायी गयी थी लेकिन फ्रेंचाइजी ने अंडर -19 विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका प्रदान किया। उसे स्मार्ट और सोच विचार के गेंदबाजी करने वाला करार देते हुए स्ट्रीक ने कहा, ‘‘ उसने टीम को नया आयाम दे दिया । उन्हें सिर्फ अपनी तेजी से ही नहीं बल्कि अपनी लंबाई का भी फायदा मिला। वह अपने विकल्पों और वैरिएशन का बेहतरीन इस्तेमाल कर रहा है। ’’          
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News