KKR vs MI : सुनील नरेन रिकॉर्ड 44वीं बार हुए जीरो पर आऊट, देखें लिस्ट, शामिल हैं कुछ बड़े नाम

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 10:05 PM (IST)

खेल डैस्क : ईडन गार्डन के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराऊंडर सुनील नरेन ने जीरो पर आऊट होकर अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। रिकॉर्ड 509वां मुकाबला खेल रहे नरेन को मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। नरेन बुमराह की गेंद को समझ ही नहीं पाए। उनका बल्ला हवा में ही रह गया और गेंद विकेटों को उखाड़ते हुए निकल गई। इस विकेट के साथ ही नरेन ट्वंटी 20 क्रिकेट में ओवरऑल सबसे ज्यादा बार 0 पर आऊट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह अब तक 44 बार ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने इंगलैंड के एलेक्स हेल्स (43) को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में राशिद खान (42), पॉल स्टर्लिंग (32), ग्लेन मैक्सवेल (31), जेसन रॉय (31) भी बने हुए हैं।

 


आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट
17 - दिनेश कार्तिक
17 - ग्लेन मैक्सवेल
17 - रोहित शर्मा
16 - पीयूष चावला
16 - सुनील नरेन


एक जीरो ने किया काम खराब
सुनील नरेन के लिए यह सीजन बेहद शानदार जा रहा है। वह 12 मैचों में ही 461 रन बना चुके हैं। वह आईपीएल सीजन में पहली बार 500 से ज्यादा रन बनाने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन मुंबई के खिलाफ मुकाबले ने उनका इंतजार लंबा कर दिया। नरेन इस सीजन में पहली बार जीरो पर आऊट हुए हैं। उन्होंने इस सीजन में आईपीएल करियर का अपना पहला शतक भी लगाया है। लेकिन एक जीरो के कारण उन्हें अब नमोशी भी झेलनी पड़ रही है।

बुमराह के खिलाफ ऐसे गंवाई विकेट

 

 

मुकाबले की बात करें तो प्लेऑफ में जगह बनाने की राह में ईडन गार्डन के मैदान पर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत खराब  रही। पहली ही ओवर में फिल सॉल्ट तो दूसरे ओवर में सुनील नरेन आऊट हो गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी 7 ही रन बनाकर आऊट हो गए।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस
: नमन धीर, इशान किशन (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमराह, नुवान तुषारा।
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News