पहली ही गेंद पर चकमा खा गए कोहली, ट्रेंट बोल्ट ने विकेट चटकाते ही हासिल की बड़ी उपलब्धि (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 04:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ओपनिंग करने आए कोहली राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार के आगे चारों खाने चित हो गए।

आरसीबी की ओर से कोहली पारी की पहली गेंद का सामना करने के लिए आए, वहीं राजस्थान ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज बोल्ट को गेंद थमाई। बोल्ट की पहली गेंद बिना किसी स्विंग के सीधी रही और विराट चकमा खा गए और गेंद उनके पैड से जा टकराई। बोल्ट ने जब अपील की तो अंपायर ने बिना किसी संदेह से कोहली को एलबीडब्लयू आउट दे दिया।

Unlucky green 💚@imVkohli #RCBvsRR #ViratKohli pic.twitter.com/4Vzz5I6bKZ

— 𒆜Manoj ༆ J A G U N 𒆜 (@YS_JAGAN_2024) April 23, 2023

 

ट्रेंट बोल्ट ने IPL में पूरे किए 100 विकेट

कोहली को आउट करते ही ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैा कोहली को आउट करने के बाद उन्होंने शहबाज अहमद का विकेट भी झटका जोकि आईपीएल में उनका 101वां विकेट है। बोल्ट आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 21वं गंदबाज बने हैं।

 

Boulty's 100th IPL wicket - Virat Kohli. ⚡ pic.twitter.com/4Jh2351pB6

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2023


दोनों टीमों की प्लेइंग 11


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News