फिर वही गलती कर बैठे कोहली, वॉर्मअप मैच में फ्लॉप हुआ दिग्गज, देखें वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 11:26 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज का पहला टेस्ट 12 जुलाई से शुरू होगा। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम जमकर पसीना बहा रही है। भारतीय खिलाड़ी दो टीमों में बंटकर वॉर्मअप मैच खेल रहे हैं, जिसमें कुछ वेस्टइंडीज के घरेलू क्रिकेटर भी शामिल हैं। इस वॉर्मअप मैच में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह से फेल हो गए और उनका विकेट जयदेव उनादकट ने चटकाया।
वॉर्मअप मैच में कोहली पुरानी गलती दोहराते हुए नजर आए। जयदेव उनादकट ने उन्हें ऑफ स्टंप की ओर गेंद थोड़ी दूर रखी तो कोहली शॉट लगाने के चक्कर में स्लिप पर कैच आउट हो गए। विराट कोहली इस मैच में मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए।
Virat Kohli's dismissal in the practice match in Barbados today. Jaydev Unadkat claimed his wicket. #WIvIND
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 5, 2023
Video courtesy: Vimal Kumar pic.twitter.com/IltleUGgwy
बता दें कि कोहली इससे पहले कई बार इस तरीके से आउट हो चुके हैं। विराट कोहली पहले भी कई बार ऑफ स्टंप की गेंद पर ड्राइव खेलने के चक्कर में आउट हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी कोहली कुछ इस तरीके से आउट हुए थे।