कोहली के आक्रामक जश्न पर ऑस्ट्रेलियाई कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसा महसूस कर रहा था

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि 2018-19 के भारत दौरे पर विराट कोहली के आक्रामक जश्न को देखकर उन्हें ‘पंचिंग बैग' जैसा महसूस हुआ। उन्होंने क्रिकेट में छींटाकशी को लेकर ‘दोहरे मानदंड' की भी बात कही। कोहली की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया में बार्डर गावस्कर ट्राफी 3-1 से जीती जो आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर श्रृंखला में उसकी पहली जीत थी। इसके बाद वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती जबकि टी20 श्रृंखला 1-1 से ड्रा रही।

लैंगर ने अमेजन की हाल ही में रिलीज डाक्यूमेंटरी सीरिज ‘द टेस्ट' में कहा, ‘मुझे याद है जब मुझे पंचिंग बैग जैसा महसूस हुआ। ऐसा लगा कि हमारे हाथ पीछे से बंधे हुए हैं।' उन्होंने अपने खिलाड़ियों को कोहली का मुकाबले करने के लिये कहा था लेकिन चेताया था कि छींटाकशी में सीमा नहीं लांघनी है। उन्होंने कहा, ‘छींटाकशी और अपशब्द कहने में अंतर है। बदसलूकी के लिए कोई जगह नहीं है। हमें उसके साथ बदसलूकी नहीं करनी है।' 

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन आपस में उलझ भी गए थे। पेन ने कहा, ‘मुझे लगा कि बहुत ज्यादा हो रहा है। यही वजह है कि मैने पलटकर जवाब दिया।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News