कोहली की हार्टबीट बढ़ी, भागे आए संजू सैमसन, दिल पर रखा हाथ, कांमेंटेटर हैरान

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 09:09 PM (IST)

खेल डैस्क : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेले गए मैच में उस समय चिंता का माहौल बन गया, जब विराट कोहली ने गर्मी के कारण दिल पर हाथ रखे नजर आए। आरसीबी के 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने अचानक खेल रोका और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को इशारे से अपनी धड़कन जांचने को कहा। यह इस हाई-वोल्टेज मैच में एक अप्रत्याशित और मानवीय पल था। सैमसन ने हैरानी के बावजूद सहानुभूति दिखाई और कोहली को आश्वस्त किया। तुरंत बाद आरसीबी की मेडिकल टीम कोहली की मदद के लिए पहुंची। कमेंट्री बॉक्स में नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि दोपहर की तपती गर्मी के कारण कोहली डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए थे। उन्हें जल्दी हाइड्रेट किया गया, जिसके बाद उन्होंने खेल फिर से शुरू किया।


विराट कोहली ने रविवार को अपने करियर में एक और रिकॉर्ड जोड़ लिया। अब वह टी20 में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। कोहली ने अपना 58वां आईपीएल अर्धशतक दर्ज किया जिससे लीग में उनके 50 से अधिक स्कोर की संख्या 66 हो गई और उन्होंने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 50+ स्कोर के वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी की। वार्नर ने अपने आईपीएल करियर के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए 184 मैचों में 62 अर्द्धशतक और 4 शतक बनाए।

 

 

ऐसा रहा मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 28वां मैच में राजस्थान रॉयल्स को उन्हीं के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए वापसी की। सॉल्ट (65 रन, 33 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और कोहली (नाबाद 62, 45 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) के बीच पहले विकेट की 92 रन की तेजतर्रार साझेदारी से आरसीबी ने 174 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया। कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 40, 28 रन, 5 चौके, 1 छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News