फॉर्म में लौटे कोहली ने कहा- डीविलियर्स की दी गई यह सलाह आ गई काम
punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 11:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। इस मैच में विराट कोहली ने कहा कि उनकी इस पारी के पीछे एबी डिवीलियर्स का अहम योगदान है क्योंकि इस मैच से पहले मैंने डिविलियर्स से बात की थी और उन्होंने मुझे सिर्फ गेंद पर ध्यान देने के लिए कहा था और मैंने मैच के दौरान वही किया।
विराट ने डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन की तारीफ करते हुए कहा कि उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह तारीफ के काबिल है। मैंने साझेदारी के दौरान वह किया जो मैं कर सकता था, वह मेरी बात को मानता रहा और उसने अपने पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी करके सभी को प्रभावित किया। विराट ने आगे कहा कि वह निर्भय होकर खेला और उसे पता था कि वह कैसे खेल रहा है। हमें इस मैच में इस तरह की साझेदारी की सख्त जरूरत थी।
विराट ने आगे कहा कि इस मैच में मेरी पत्नी मौजूद थी वह मुझे बता रही थी कि मुझे क्या करना चाहिए। मैंने इस मैच में सिर्फ गेंद पर फोकस किया और उसको खेला। मुझे हमेशा से ही अपनी टीम के लिए आगे आकर काम करना अच्छा लगता है और मुुझे इस पर गर्व भी है।