सीरीज जीतने के बाद कोहली का बयान, कहा- अपने ही खिलाड़ियों से हो रहा है सिरदर्द

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्लीः आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अब अपने ही खिलाड़ियों के बारे में सोचकर मेरा सिरदर्द हो रहा है। भारत ने दूसरे और अंतिम टी20 मैच में आयरलैंड को 143 रन से पीटकर दो मैचों की सीरीज में मेजबान टीम का सफाया कर दिया। भारत की ओर से लोकेश राहुल और (70) और सुरेश रैना (69) ने शानदार अर्धशतक ठोके, तो वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल (3) और कुलदीप यादव (3) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

अपने खिलाड़ियों से हो रहा सिरदर्द
मैच के बाद कोहली ने कहा, ''इंग्लैंड के खिलाफ खेलने से पहले हम जिस तरह की गति चाहते थे। वह हमें मिल गई है। हमने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे अब सिरदर्द हो रहा है कि मैं किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करू, हमारे सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए मेरे लिए अगले मैच में प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना मुश्किल होने वाला है। लेकिन मैं कहूँगा की यह एक अच्छी समस्या है। यह भारतीय क्रिकेट का एक महान दौर है और मुझे खुशी है, कि युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने मौकों को भुना रहे है।''

इंग्लैंड की टीम के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, ''हमें अपनी विपक्षी टीम से कोई फर्क नहीं पड़ता है, फिर चाहे वह इंग्लैंड क्यों ना हो। इंग्लैंड अच्छा क्रिकेट खेल रही है, लेकिन हमारे पास भी शानदार बल्लेबाजी क्रम मौजूद है। निश्चित तौर पर इंग्लैंड की टीम एक क्वालिटी साइड है और उसके पास कई विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है, लेकिन हमारे पास भी कई शानदार बल्लेबाज मौजूद है।''

भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की
भारत के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, ''हमारी टीम के सभी खिलाड़ी समान रूप से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हाँ, हमारी टीम में किसी भी खिलाड़ी का स्थान पक्का नही है, इसलिए हमारे खिलाड़ी दोनों हाथों से जिम्मेदारी को स्वीकारते है और खिलाड़ियों द्वारा जिम्मेदारी ली जाती है। क्रेडिट खिलाड़ियों को जाता है, कि उन्होंने मुझे और टीम प्रबंधन को टीम के चयन पर दबाव में लाया है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News