FIH महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के लिए कोरिया श्रृंखला अच्छा मंच

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 02:50 PM (IST)

बेंगलुरू: भारतीय महिला हाॅकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को सोमवार से जिनचुन में मेजबान कोरिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में कड़े मुकाबले की उम्मीद है। रानी कंधे की चोट के कारण पिछली मलेशिया श्रृंखला में नहीं खेल पाई थीं। ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर भी चोटिल होने की वजह से इसमें भाग नहीं ले पाई थीं।

टीम शनिवार की सुबह कोरिया के लिये रवाना हो गयी और रानी ने कहा कि यह हिरोशिमा में होने वाले आगामी एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के लिए अच्छा मौका होगा। रानी ने कहा, ‘यह मेरे और गुरजीत के लिये अहम श्रृंखला है, हम रिहैबिलिटेशन से वापसी कर रहे हैं। कड़े मुकाबले खेलने से हम एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स से पहले सही लय में लौट आएगे।' टीम को अप्रैल में मेलेशियाई दौरे पर एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा, उसने चार मैच जीते और एक में ड्रा खेला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News