अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान, कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स में आकर मानसिक सुरक्षा मिली

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 10:35 PM (IST)

मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला अक्षर पटेल ने रविवार को यहां कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी ने कुलदीप यादव को टीम में जगह को लेकर सुरक्षा की भावना दी जिससे कलाई के इस भारतीय स्पिनर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। अपनी पूर्व फ्रैंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए पिछले दो सत्र में ज्यादातर मैचों में अंतिम एकदश से बाहर रहने वाले कुलदीप ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए वह मैन ऑफ द मैच चुने गए।

PunjabKesari

मैच के बाद जब अक्षर से कुलदीप के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब मानसिकता के बारे में है। वह आईपीएल में संघर्ष कर रहे थे क्योंकि केकेआर की टीम में उनकी जगह सुरक्षित नहीं थी। उसे यकीन नहीं था कि वह अपने सभी मैच खेलेगा। उसे अब लगता है कि यहां आने के बाद मैच खेलना सुनिश्चित है। अगर आप जानते हैं कि आपका स्थान सुरक्षित है और दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर नहीं होंगे तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। 

PunjabKesari

केकेआर के लिए औसत प्रदर्शन करने वाले कुलदीप ने बीच के ओवरों में रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड जैसे अहम विकेट लिए। दिल्ली की चार विकेट से जीत के बाद अक्षर ने कहा कि जिस तरह से कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान (ऋषभ पंत) ने उसका समर्थन किया जिससे वह अपना सर्वश्रेष्ठ कर सका। यहां तक ​​कि अभ्यास के दौरान भी हम उससे कहते हैं कि तुम अच्छा कर सकते हो। इससे उसकी मानसिक बदलाव आया है कि वह सभी मैच खेलेगा।

PunjabKesari

दिल्ली की टीम 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14वें ओवर में छह विकेट पर 104 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन ललित यादव (38 गेंदों पर नाबाद 48, चार चौके, दो छक्के) और अक्षर (17 गेंदों पर नाबाद 38, दो चौके, तीन छक्के) ने 75 रन की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 179 रन पर पहुंचाया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News