काइल मेयर्स और नकरमा बोनर का क्रिकेट वेस्ट इंडीज के साथ पहला केंद्रीय अनुबंध

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 09:05 PM (IST)

पोर्ट ऑफ स्पेन : 2021 की शुरुआत में बंगलादेश के खिलाफ यादगार टेस्ट सीरीज के हीरो रहे काइल मेयर्स और नकरमा बोनर क्रिकेट वेस्ट इंडीज (सीडब्ल्यूआई) के साथ 2021-22 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध करने में कामयाब रहे हैं। उनके अलावा केंद्रीय अनुबंध सूची में विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा और बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसिन भी शामिल हैं। मेयर्स, बोनर और सिल्वा के साथ लाल गेंद क्रिकेट, जबकि होसिन के साथ सफेद गेंद क्रिकेट के लिए पहला अनबुंंध किया गया है। 

ऑलराउंडर जैसन होल्डर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूप के अनुबंध में शामिल हैं, जबकि पिछले सत्र में सभी प्रारूपों में अनुबंधित रोस्टन चेज अनुबंध से बाहर हो गए हैं। एक अप्रैल 2020 से एक अप्रैल 2021 की अवधि तक किए गए मूल्यांकन के आधार पर अनुबंध में बदलाव किया गया है। शिमरन हेत्माएर , ओशन थॉमस, शेल्डन कॉटरेल, शेन डाउरिच और शमर ब्रूक्स जैसे बड़े खिलाड़ी अनुबंध से बाहर हो गए हैं। सभी प्रारूप अनुबंध में : जैसन होल्डर

लाल गेंद प्रारूप अनुबंध में : क्रैग ब्रैथवेट, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रमा बोनर, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, काइल मेयर्स, केमार रोच। 
सफेद गेंद प्रारूप अनुबंध में : कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, शाई होप, अकील होसिन, एविन लुईस, अल्जारी जोसेफ, निकोलस पूरन, हेडन वाल्श जूनियर। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News