खेल मंत्री राठौर से मिले ''गोल्ड'' विजेता लक्ष्य सेन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्लीः जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में 53 साल के लंबे अंतराल के बाद पुरूष स्वर्ण पदक जीतने वाले युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सोमवार को यहां केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात की। खेल मंत्री ने 16 वर्ष के इस युवा खिलाड़ी के कंधे थपथपाते हुये उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। 

राठौर ने लक्ष्य से उनके भविष्य को लेकर बातचीत की और उन्हें आगामी टूर्नामेंटों के लिये अपनी शुभकामनाएं दीं। लक्ष्य ने अपने गले में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक पहन रखा था।  

लक्ष्य के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। लक्ष्य ने इंडोनेशिया के जकार्ता में यह खिताब जीता था और वह 1965 में गौतम ठक्कर के स्वर्ण पदक जीतने के 53 साल बाद जाकर यह स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बने। भारतीय बैडमिंटन संघ ने लक्ष्य को 10 लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News