VVS लक्ष्मण ने बांधे इरफान के तारीफों के पुल, पठान ने तुरंत बोला- धन्यवाद

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टीम के साथी खिलाड़ी इरफान पठान की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने करियर में तमाम चुनौतियों के बावजूद खेल का जुनून बनाए रखा। लक्ष्मण इन दिनों टीम के पूर्व खिलाड़यिों की सराहना करते हैं जिन्होंने उनके करियर के दौरान उन्हें प्रेरित किया है। 

Despite grappling with his fair share of challenges, @IrfanPathan retained his fierce passion for the sport. Along the way, he embraced the role of an inspirational mentor-cum-coach when still an active first-class player, willingly sharing his wisdom and experience. pic.twitter.com/GJgynx9gb2

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 13, 2020

लक्ष्मण इससे पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की भी तारीफ कर चुके हैं। लक्ष्मण ने ट्विट कर कहा, ‘अपने करियर में कई चुनौतियों के बावजूद इरफान ने खेल के प्रति अपने जुनून को बनाए रखा। इसके अलावा एक प्रथम श्रेणी खिलाड़ी रहते हुए उन्होंने मेंटर और कोच की भूमिका भी बखूबी निभाई और अपने अनुभवों को साझा किया।' जिसके बाद पठान ने तुरंत लक्ष्मण के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, धन्यवाद भाई। यह हमारी निजी दोस्ती के साथ ड्रेसिंग साझा करने के लिए पूर्ण निजीकरण था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News