LCT 2024 : सुरेश रैना पर भारी पड़ा एंजेलो परेरा का शतक, राजस्थान किंग्स 7 विकेट से जीती

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 09:48 PM (IST)

खेल डैस्क : लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 के तहत पल्लीकेल के मैदान पर खेले गए मुकाबले में राजस्थान किंग्स ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। राजस्थान को जीत दिलाने में एंजेलो परेरा का बड़ा योगदान रहा। जिन्होंने लगातार चार चौके लगाकर अपना शतक तो पूरा किया ही साथ ही टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। परेरा ने 43 गेंदों पर शतक लगाया। इससे पहले दिल्ली डेविल्स ने पहले खेलते हुए कप्तान सुरेश रैना के 79 रनों की बदौलत 164 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान को एंजेलो के शतक के अलावा पीटर के 27 गेंदों पर बनाए गए 42 रनों का योगदान जीत तक ले गया।

 


दिल्ली डेविल्स : 164-6 (15 ओवर)
दिल्ली की शुरूआत खराब रही थी। ओपनर वेन वयाक 3 गेंदों पर 6 तो प्रियंजन 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन इसके बाद कप्तान सुरेश रैना ने एक छोर संभाला। उन्होंने फाग्यूर्सन 22 गेंदों पर 29, ब्रेंडन टेलर 8, सांगवान 12 के साथ पार्टनरशिप कर स्कोर को 100 पार करवाया। रैना ने 39 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए और टीम को आखिर में 164 रन तक पहुंचा दिया। राजस्थान की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनप्रीत गोनी ने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लीं। इसी तरह अवाना को 2 विकेट मिले।

 


राजस्थान किंग्स : 166-3 (13.4 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत भी खराब रही। कप्तान रॉबिन उथप्पा पांच गेंदों पर 12 रन बनाकर चलते बने। इसी तरह जतिन सक्सेना गोल्डन डक का शिकार हो गए। हेमिल्टन ने सिर्फ 8 रन बनाए। लेकिन एंजेलो परेरा ने इस के बाद मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। उन्होंने 43 गेंदों पर 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए जबकि पीटर भी 27 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर उनके साथ नाबाद रहे और टीम को सात विकेट से जीत दिला दी।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान किंग्स :
रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर/कप्तान), जतिन सक्सेना, हैमिल्टन मसाकाद्जा, चतुरंगा डी सिल्वा, पीटर ट्रेगो, एशले नर्स, एंजेलो परेरा, परविंदर अवाना, मनप्रीत गोनी, शादाब जकाती, बिपुल शर्मा
दिल्ली डेविल्स : मोर्ने वान विक, अमितोज़ सिंह, कैलम फर्ग्यूसन, सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), आशान प्रियंजन, ईशान मल्होत्रा, इकबाल अब्दुल्ला, मोनू कुमार, अनुरीत सिंह, प्रदीप सांगवान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News