लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 : अमला-कैलिस के अर्धशतक, वर्ल्ड जायंट्स फाइनल में

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 02:01 PM (IST)

दोहा (कतर) : हाशिम अमला और जैक्स कैलिस के शानदार अर्धशतकों की मदद से वर्ल्ड जायंट्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मास्टर्स के अहम मुकाबले में एशिया लायंस को 20 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैच के दौरान अमला ने 59 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए जबकि कैलिस ने 43 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने 80 गेंदों में 105 रन की साझेदारी कर वर्ल्ड जायंट्स को 20 ओवरों में 150 रन तक पहुंचा दिया। 

 

जवाब में क्रिस म्पोफू और टिनो बेस्ट ने 3-3 विकेट लेकर एशिया लायंस को 19.1 ओवर में 130 रन पर रोक दिया। तिलकरत्ने दिलशान (37) और कप्तान शाहिद अफरीदी (26) रन बनाने में कामयाब रहे। अब एशिया लायंस शनिवार के एलिमिनेटर में इंडिया महाराजास से भिड़ेंगा। विजेता फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स के सामने होगा। 

 

मैच की बात करें तो एशिया लायंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वर्ल्ड जायंट्स की ओर से आखिरी मैच में अर्धशतक लगाने वाले क्रिस गेल 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज कैलिस अपने देश के अमला के साथ खड़े हुए और तेजी से स्कोर आगे बढ़ाया। एशिया लायंस की ओर से मोहम्मद आमिर 32 रन देकर एक तो तनवीर ने 31 रन देकर एक विकेट लिया। 

 

जवाब में एशिया लायंस की शुरूआत खराब रही। थरंगा 4 तो थिसारा परेरा 12 रन बनाकर आऊट हो गए। हफीज ने 13 तो मिसबाह ने 5 रन बनाए। एशिया की ओर से दिलशान 37 तो अफरदी 26 रन ही बना पाए। एशिया इलेवन ने अपने आखिरी पांच विकेट महज 23 रन जोड़कर ही गंवा दिए। 130 रन ऑल आऊट होने के कारण वल्र्ड जायंट्स 20 रन से विजेता रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News