लीसेस्टर ने साउथम्पटन को रिकार्ड 9 गोल से हराया

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 03:40 PM (IST)

साउथम्पटन : लीसेस्टर सिटी ने शुक्रवार को यहां साउथम्पटन को 9-0 से हराकर प्रीमियर लीग में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने की रिकार्ड की बराबरी की। प्रीमियर लीग में इससे पहले सबसे अधिक गोल अंतर के जीतने का रिकार्ड मैनचेस्टर यूनाइटेड का था जिसने मार्च 1995 में इपस्विच को 9-0 से हराया था।

अयोजे पेरेज और जैमी वार्डी ने हैट्रिक गोल जबकि बेन चिलवेल, यूरी टीलेमैंस और जेम्स मैडिसन ने एक-एक गोल किये। इस जीत से टीम 10 मैचों में 20 अंक के साथ लीग की तालिका में लीवरपूल (नौ मैच में 25 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News