लेवोन अरोनियन बने गोल्डमनी एशियन रैपिड शतरंज विजेता

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 09:02 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव गोल्डमनी एशियन रैपिड शतरंज का खिताब विश्व नंबर 5 खिलाड़ी लेवोन अरोनियन नें अपने नाम कर लिया है । फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव को एकतरफा अंदाज मे पराजित किया । बेस्ट ऑफ टू के फाइनल मे अरोनियन नें पहले दिन अर्टेमिव को 2.5-1.5 तो दूसरे दिन 2-0 से पराजित करते हुए पहली बार टूर का खिताब अपने नाम कर लिया । आपको बता दे की अरोनियन बड़ी मुश्किल से भारत के अर्जुन एरिगासी से क्वाटर फाइनल मे जीत पाये थे जबकि सेमी फाइनल मे उन्होने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को शानदार वापसी करते हुए पराजित किया था । इस जीत से फीडे विश्व कप के ठीक पहले अरोनियन के आत्मविश्वास मे ख़ासी बढ़त हुई होगी ।

तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन के बीच परिणाम टाईब्रेक से सामने आया । पहले दिन जहां कार्लसन 2.5-1.5 से मुक़ाबला जीतने मे सफल रहे थे दूसरे दिन डिंग लीरेन नें आश्चर्यजनक तौर पर 3-0 से जीत दर्ज कर मुक़ाबले को टाईब्रेक मे पहुंचा दिया पर टाईब्रेक मे एक बार फिर कार्लसन नें शानदार खेल दिखाते हुए 1.5-0.5 से जीत दर्ज करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News