लियाम लिविंगस्टोन ने ठोकी इंगलैंड की ओर से सबसे तेज सेंचुरी, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 इंटरनैशनल में इंगलैंड के लियाम लिविंगस्टोन अपने देश की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। लियाम ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 43 गेंदों में छह चौके और 9छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थीं। 

टी-20 आई में सबसे तेज शतक

Liam Livingstone, Fastest Century, England vs Pakistan, England vs Pakistan 1st T20I, ENG vs PAK, लियाम लिविंगस्टोन
35 डेविड मिलर, रोहित शर्मा, एस. विक्रमसेकरा
39 एस.पेरियालवार
41 एच.जी. मुनसे
41 शहरयार बट
42 हजरतुल्लह जर्ज
42 लियाम लिविंगस्टोन
45 रिचर्ड लेवी 

इंगलैंड की ओर से सबसे तेज शतक

Liam Livingstone, Fastest Century, England vs Pakistan, England vs Pakistan 1st T20I, ENG vs PAK, लियाम लिविंगस्टोन
42 लियाम लिविंगस्टोन
47 डेविड मलान 
60 एलेक्स हेल्स 

बता दें कि पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बदौलत तेज शुरूआत की थी। रिजवान ने 41 गेदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने 49 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस तरह 233 रन का टारगेट इंगलैंड को दिया। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड टीम की ओर से लियामस्टोन ही अच्छी पारी खेल पाए। हालंाकि जेसन रॉय अच्छे टच में दिख रहे थे लेकिन वह 32 रन ही बना पाए। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज शहीन अफरीदी ने 3, शादाब खान ने तीन विकेट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News