17 साल में पहली बार मेस्सी बलोन डिओर के नामांकन में नहीं

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 02:11 PM (IST)

नियोन : सात बार के बलोन डिओर विजेता लियोनेल मेस्सी 2005 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित 30 खिलाडिय़ों में शामिल नहीं हैं। अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर ने पिछले साल पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोवस्की को हराकर पुरस्कार जीता था। पेरिस सेंट जर्मेन के साथ पहले सत्र में औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें इस बार नामांकन नहीं मिला है।

मेस्सी ने 2019 में भी यह पुरस्कार जीता था लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण यह पुरस्कार नहीं दिया गया था। नेमार भी इस बार शीर्ष 30 में जगह नहीं बना सके हैं। लेवांडोवस्की, काइलियान एमबाप्पे, करीम बेंजीमा, पांच बार के विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम सूची में हैं। इसमें मोहम्मद सालाह, सादियो माने, केविन डि ब्रूइन और हैरी केन के भी नाम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News