चैम्पियन के रूप में पहले मैच में मैनचेस्टर सिटी से हारा लीवरपूल

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 12:37 PM (IST)

 

मैनचेस्टर: प्रीमियर लीग चैम्पियन बनने के बाद पहले मैच में लीवरपूल को मैनचेस्टर सिटी ने 4- 0 से हरा दिया। लीवरपूल की टीम उस फार्म में नजर ही नहीं आई जिसकी वजह से वह चैम्पियन बनी थी।

सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने कहा, ‘लगता है कि पिछले सप्ताह उन्होंने ज्यादा बीयर पी ली थी।' सिडनी के लिए केविन डि ब्रून, रहीम स्टर्लिंग और फिल फोडेन ने गोल किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News

Recommended News