लंबी कूद की खिलाड़ी शैली सिंह ने जापान में जीता ब्रॉन्ज मेडल
punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 05:39 PM (IST)

योकोहामा (जापान) : भारत की प्रतिभाशाली युवा शैली सिंह ने रविवार को यहां सेको गोल्डन ग्रां प्री में महिलाओं की लंबी कूद में 6.65 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्नीस साल की शैली ने विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड स्तर की इस स्पर्धा के शुरुआती प्रयास में ही 6.65 मीटर की दूरी हासिल की जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास साबित हुआ।
यह हालांकि उनके व्यक्तिगत प्रयास से 11 सेंटीमीटर कम है। वह तीसरे दौर तक शीर्ष पर चल रही थी। जर्मनी की मैरीस लुजोलो ने 6.79 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण जीता। ऑस्ट्रेलिया की ब्रुक बुशकुएल 6.77 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर रहीं। यह सीनियर स्तर पर शैली के लिए पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आउटडोर मुकाबला है।
I'm really happy to tell you all that, got my first major Grandprix medal (senior) today n it's a bronze in Japan. Thanks to my coach , all well wishers , my sponsors, TOPS, AFI, Sai Bangalore NCOE,OGQ and Anju Bobby Sports Foundation.
— Shaili Singh (@Shailisingh012) May 21, 2023
Thank you 🙏 pic.twitter.com/QTC11QpiaD
मेडल जीतने के बाद शैली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मुझे आप सभी को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज मैंने अपना पहला मेजर ग्रां प्री मेडल (सीनियर) जीता और यह जापान में कांस्य पदक है। मेरे कोच, सभी शुभचिंतकों, मेरे प्रायोजकों, टॉप्स, एएफआई, साईं बैंगलोर एनसीओई, ओजीक्यू और अंजू बॉबी स्पोर्ट्स फाउंडेशन को धन्यवाद।''