LSG vs PBKS : शिखर धवन ने बताई हार की वजह, बोले- लिविंगस्टोन जख्मी हो गया था

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 12:13 AM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ से मिली 200 रनों के लक्षय का पीछा करते हुए पंजाब ने 11 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे लेकिन इसके मध्यक्रम की विफलता के कारण उन्हें मैच गंवा देना पड़ा। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच के बाद हार के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने अच्छा खेला लेकिन दुख है कि लिवी (लिविंगस्टोन) घायल हो गया था। इससे हम प्रभावित हुए। नहीं तो वह 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आता। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मयंक ने अपनी गति से अच्छी गेंदबाजी की। उसका सामना करना अच्छा था, मैं उसकी गति से आश्चर्यचकित था। मैं उसके खिलाफ उसकी गति का उपयोग करना चाहता था, लेकिन उसने अच्छी बाउंसर और यॉर्कर फेंकी। 

 


धवन ने कहा कि मैच के दौरान गेंद की गति को लेकर मैं काफी सचेत था, बल्लेबाजों से शॉर्ट साइड का उपयोग करने और अपनी गति का उपयोग करने के लिए कह रहा था। लेकिन बेयरस्टो के मामले में गेंद उसके शरीर पर आ गई। इसके चलते वह आऊट हो गया। जितेश भी इसी कारण आऊट हुए। वहीं, मोहसिन ने भी अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने अच्छी लेंथ रखी और हमारा दम घोंट दिया। हमें इन हारों का विश्लेषण करना होगा, ड्रॉप कैच ने हमें कुछ गति प्रदान की। यह कुछ ऐसा है जिसे हमें आगे चलकर सुधारना होगा।

 


मुकाबले की बात करें तो लखनऊ ने पहले खेलते हुए डीकॉक के 54, पूरण के 42 तो क्रुणाल पांड्या के 43 रनों की बदौलत 8 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी पंजाब किंग्स बढ़िया शुरूआत के बावजूद मध्यक्रम के कारण 21 से हार गई। धवन ने 70 रन जरूर बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 50 गेंदें खेलीं। अंत में पंजाब 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना पाई। 

 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ 
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News