LSG vs RCB, IPL 2025 : शीर्ष दो में रहना चाहेगी बेंगलुरु, पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग 11 देखें

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 70वां मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है। लेकिन बेंगलुरु इस मैच में जीत दर्ज करते हुए पहले या दूसरे स्थान पर रहना चाहेगी ताकि फाइनल के लिए उसे दूसरा मौका मिल सके। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 5 
लखनऊ - 3 जीत
बेंगलुरु - 2 जीत

पिच रिपोर्ट 

इकाना में लाल और काली मिट्टी की पिचें हैं। अगर यह लाल है जैसा कि इस स्थान पर SRH के खिलाफ RCB के पिछले मैच में था, तो यह उछाल प्रदान करेगी जो बल्लेबाजों को अधिक मदद करेगी। हालांकि, काली मिट्टी की सतह के मामले में पिच से पकड़ और टर्न मिलने की उम्मीद है जो RCB के क्रुणाल पांड्या और LSG के दिग्वेश राठी के साथ स्पिनरों की मदद करेगी। 

मौसम 

दिन में धूप खिली रहेगी और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मैच के दौरान आसमान साफ ​​रहने पर तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। 

संभावित प्लेइंग 11 

लखनऊ सुपर जायंट्स : मिशेल मार्श, आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर/आकाश सिंह, आकाश दीप, अवेश खान, शाहबाज़ अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ'रूर्के 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड/ब्लेसिंग मुजरबानी, सुयश शर्मा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News