हरमनप्रीत, मिताली, स्मृति और झूलन हाथ उठाएं और मैच-जिताऊ योगदान दें : रमेश पोवार

punjabkesari.in Friday, Mar 11, 2022 - 05:48 PM (IST)

हैमिल्टन : भारतीय टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार ने स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी अनुभवी खिलाड़ियों से आह्वान किया है कि वह 'अपना हाथ उठाएं' और भारत को विश्व कप में मैच जिताना शुरू करें। पोवार ने यह भी माना कि गुरुवार को मेजबान न्यूजीलैंड से हार के पीछे के कारण थे 'एक विश्व कप का दबाव' और ऊपरी क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को एक साथ रखने का 'ग़लत निर्णय'। 

सेडन पार्क में खेलते हुए भारत की 62 रनों से भारी हार में हरमनप्रीत ने 71 रनों की धुआंधार और आकर्षक पारी खेली। 261 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी 47 ओवरों के अंदर 198 पर ही सिमट गई और पोवार ने उम्मीद जताई कि आनेवाले मैचों में सीनियर बल्लेबाजों का योगदान ज्यादा होगा। 

पोवार ने कहा, 'मेरे लिए सही नहीं होगा ऐसा कहना कि मैं हरमनप्रीत की पारी से खुश था या नहीं। मैं कोच हूं और मेरे लिए कोई भी खिलाड़ी अगर फॉर्म में नहीं चल रहीं हों तो यह चिंता का विषय है। हालांकि मैं उनके बारे में ज्यादा चिंतित नहीं था। मैं उन्हें पहले भी कोच कर चुका हूं और उनकी प्रतिभा जानता हूं। अब मैं चाहूंगा कि अब वह निरंतरता से रन बनाएं।' 

कोच ने साथ ही कहा, 'इसी तरह मैं ऊपरी क्रम के पांच बल्लेबाजों से निरंतरता की कामना करता हूं। मैं चाहता हूं मिताली, स्मृति और झूलन जैसे अनुभवी खिलाड़ी अपना हाथ उठाएं और मैच-जिताऊ योगदान देना शुरू करें। ऐसे में उस आत्मविश्वास का संचार अनुभवहीन खिलाड़यिों में भी होने लगेगा। फॉर्म या ना फॉर्म में होने से मुझे कुछ नहीं लेना या देना, मेरा लक्ष्य है ऐसे खिलाड़ी तैयार करना जो भारत को विश्व कप जिताएंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News