मलिंगा की श्रीलंका टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 11:43 AM (IST)

कोलंबो : महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू हो रही सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के लिए श्रीलंका का गेंदबाजी रणनीति कोच बनाया गया है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजों में शुमार 98 वर्ष के मलिंगा ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी यह जिम्मेदारी संभाली थी। 

श्रीलंका क्रिकेट ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘दौरे पर मलिंगा श्रीलंका के गेंदबाजों की सहायता करेंगे और मैदान पर रणनीति बनाने में उनकी मदद करेंगे।' श्रीलंका श्रृंखला 4.1 से हार गई थी लेकिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पूरी श्रृंखला में खुलकर खेलने नहीं दिया। 

ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर छह विकेट पर 164 रन था। मलिंगा ने 2021 में क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया था। वह हाल ही में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच थे और टीम फाइनल तक पहुंची थी। श्रीलंकाई टीम तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News