मलिका हांडा ने एफआईडीई डैफ बिल्ट्ज ओलिम्पयाड में जीता सिल्वर

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 04:07 PM (IST)

जालन्धर : इंगलैंड के मैनचैस्टर में आयोजित एफआईडीई डैफ बिल्ट्ज ओलिम्पयाड में मलिका हांडा ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। सात से 16 जुलाई तक मैनचैस्टर में हुई प्रतियोगिता के दौरान मलिका ने 11 राऊंड में 5.5 का स्कोर बनाकर चैक रिपिब्लक की रिवोवा अन्ना को हराया। प्रतियोगिता में दुनिया भर से कुल 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। मलिका ने सिल्वर मैडल प्राप्त करते ही अपनी रेटिंग में 27 प्वाइंट की बढ़ौतरी करते हुए 1291 प्वाइंट बना लिए हैं।
PunjabKesari

मलिका की अचीवमैंट्स
PunjabKesari
मलिका ने 2015 में हुई एशियन वुमन ओपन बिल्ट्ज चैम्पियनशिप में गोल्ड और सिल्वर जीता था। इसके बाद 2016 में वल्र्ड ओपन डीफ में उन्होंने गोल्ड तो बिल्ट्ज में सिल्वर जीता था। इसी साल वह वल्र्ड चैम्पियन भी बनीं। 2017 में उन्हें एशियन डिसेबल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल मिला।
PunjabKesari
मलिका के कोच ने बताया कि मलिका नॉर्मल कैटेगिरी में भी बढिय़ा प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों एआईसीएफ सैक्रेटरी भरत सिंह चौहान भी मलिका से मिलने उनके घर पहुंचे थे। अगर मलिका को मौका मिले तो वह देश का नाम चमका सकती है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News