मनु गंडास ने अंडर पार का कार्ड खेला, संयुक्त 70वें स्थान पर

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 08:30 PM (IST)

चोनबुरी: भारतीय गोल्फर मनु गंडास ने गुरूवार को यहां 2023 थाईलैंड क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में एक अंडर 71 का कार्ड खेला, जिससे वह संयुक्त 70वें स्थान पर चल रहे हैं। डीपी वर्ल्ड टूर में अपने पहले सत्र में खेल रहे गंडास के अलावा हमवतन शुभंकर शर्मा ने तीन ओवर 75 का खराब कार्ड खेला, जिससे वह संयुक्त 123वें स्थान पर चल रहे हैं। शुभंकर को अगर कट में जगह बनानी है तो उन्हें दूसरे दौर में अच्छा कार्ड खेलना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News