मार्क वा ने आस्ट्रेलिया के चयनकर्ता पद से इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 12:58 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मार्क वॉ ने टीवी कमेंटेटर बनने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। वॉ का कमेंट्री करार 31 अगस्त को खत्म हो गया था जिसका नवीनीकरण उन्होंने नहीं कराया लेकिन आगामी इंग्लैंड और जिम्बाब्वे दौरे के लिए वह पैनल में बने रहेंगे।

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले चार साल से अपने साथी चयनकर्ताओं, कोचिंग स्टाफ और खिलाडिय़ों के साथ काम करना गरव की बात थी । मैं सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलियाई टीमों के प्रदर्शन पर गौरवान्वित हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की कमी नहीं है । आने वाले समय में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’

अब चयन समिति में ट्रेवर हांस, ग्रेग चैपल और नये कोच जस्टिन लैंगर रह गए हैं । वॉ के विकल्प का ऐलान नहीं किया गया है ।’’ वॉ अब फाक्स स्पोटर्स से जुड़ेंगे जिसने छह साल के लिये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। इसके साथ ही चैनल नाइन का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ चार दशक पुराना रिश्ता भी खत्म हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News