मार्केस स्टोइनिस के 695 रन पूरे, जानें ओवरआल एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्ली : मेलबर्न स्टार्स के स्टार बल्लेबाज मार्केस स्टोइनिस ने एक बार फिर बिग बैश लीग में तलहका मचा दिया है। मेलबर्न स्टार्स बीबीएल 9 के फाइनल में पहुंच गई है और इसे फाइनल में पहुंचाने में स्टोइनिस का शानदार प्रदर्शन रहा। स्टोइनिस ने 16 पारियों में 695 रन बना लिए हैं। ऐसा कर वह किसी ट्वंटी-क्रिकेट लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहुंच चुके हैं। अगर वह फाइनल मैच में रन बनाने में कामयाब रहे तो वह कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जानें ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में-

973 विराट कोहली
Image result for kohli rcb

कोहली ने आईपीएल के 2016 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए एक ही सीजन में 973 रन बनाए थ्े। विराट ने 16 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया था। इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक ओैर 4 शतक जड़े थे।

848 डेविड वार्नर

Image result for david warner punjab kesari sports

2016 के ही सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने रिकॉर्ड 848 रन बनाए थे। वार्नर ने इस सीजन में कुल 17 पारियां खेली थीं। इस दौरान उन्होंने 61 की औसत से नौ अर्धशतक लगाए थे।

735 केन विलियमसन 

Image result for kane willaimson punjab kesari sports

2018 का सीजन केन विलियमसन के लिए शानदार गया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बतौर कप्तान 52 की औसत से 735 रन बनाए थे। विलियमसन ने इस दौरान 8 अर्धशतक भी जड़े थे।

733 क्रिस गेल

Image result for chris gayle rcb punjab kesari sports

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार परफार्मेर क्रिस गेल के लिए 2012 का सीजन काफी शानदार गया था। उन्होंने इस सीजन में 733 रन बनाए थे। खास बात यह थी कि उन्होंने इस सीजन में 46 चौके और 59 छक्के भी लगाए थे।

733 माइक हसी

Marcus stoinis complete 695 runs in BBL 9

चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर माइक हसी 2013 के आईपीएल सीजन में सबसे अच्छे रहे थे। उन्होंने 129 की स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 52 का रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News