एशेज के लिए इंगलैंड के खिलाड़ियों की मदद करेंगे मार्कस ट्रैस्कोथिक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 02:15 PM (IST)

लंदन : पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रैस्कोथिक आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने वाली एशेज श्रृंखला के पहले दो टेेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि एजबेस्टन और लाड्र्स में होने वाले पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड का अभ्यास सत्र 43 वर्षीय ट्रैस्कोथिक की निगरानी में चलेगा। 
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 76 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें 2005 एशेज में केविन पीटरसन के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में याद किया जाता है। उन्हें उसी वर्ष विजडन ने वर्ष का क्रिकेटर चुना था। ट्रैस्कोथिक को इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प की मदद के लिए कोचिंग स्टाफ से जोड़ा गया है। थोर्प का कंधा चोटिल है और वह बीमारी के कारण मंगलवार को टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News