मारिया शारापोवा ने 13 साल बाद रुस में अपना पहला डब्ल्यूटीए मैच जीता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 05:28 PM (IST)

मास्को: रुस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 13 वर्षों में पहली बार अपने ही देश में डब्ल्यूटीए मैच जीता है। सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी के पहले राउंड में शारापोवा ने जीत हासिल की। पांच बार की ग्रैंड सलेम विजेता शारापोवा ने ऑस्ट्रेलिया की डारिया गवरिलोवा को 6-0, 6-4 से हराकर दूसरेे दौर में प्रवेश कर लिया जहां उनका अगला मुकाबला डारिया कसातकिना से होगा। इससे पहले शारापोवा की कसातकिना से केवल एक बार भिड़ंत हुई है और शारापोवा ने अगस्त में मांट्रियल में कसातकिना को हराया था। शारापोवा ने अपने करियर के दौरान रशियन टूर में बहुत कम टूर्नामेंट खेले हैं और जब भी वह खेली हैं क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं जा पाई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News