लखनऊ की जीत के हीरो बने मार्क वुड बोले- CSK के लिए खास नहीं कर पाया था, लेकिन इस बार...
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 12:14 AM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों के हरा दिया है। इसी के साथ लखनऊ ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया। जीत के हीरो साबित हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड, जिन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 5 शिकार किए। यह सीजन का पहला फाइव विकेट हाल भी रहा। इस शानदार प्रदर्शन के बाद वुड ने कहा कि उन्हें यह मैच हमेशा याद रहेगा।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे मार्क वुड ने कहा, ''हां मुझे यह मैच याद रहेगा। पिछले साल मैं सीएसके के साथ था। वहां मैं कुछ खास नहीं कर पाया था लेकिन इस बार मैं लखनऊ टीम के लिए कुछ करना चाहता था। मैं पीछे गेंद करना चाहता था क्योंकि पिच थोड़ी सी गीली थी। अब अगला मैच चेन्नई में है, देखते हैं कैसा रहता है।''
उन्होंने आगे कहा, ''आप घास पर ओस देख सकते थे और इसने मुझे प्रभावित किया। मैं सबसे अच्छे समय में भी गिर जाता हूं। हमने यहां अभ्यास किया हुआ है, इसलिए हमें पता था कि ओस एक कारक होगी। केएल राहुल ने मेरे लिए चीजें सरल रखने की कोशिश की और मोर्ने मोर्केल के साथ योजना ने मेरी मदद की। मैं अपने स्ट्राइड्स को छोटा रखने की कोशिश कर रहा था (गीले आउटफील्ड के कारण)। अभ्यास मैचों के दौरान यहां पहले भी प्रशिक्षण लिया, लेकिन स्पीड अलग थी, उतनी नहीं जितनी आज रात थी। फिसलने को लेकर थोड़ा चिंतित था लेकिन अगली बार मैं इसे दूर करने की कोशिश करूंगा।''
बता दें कि लखनऊ ने काइल मेयर्स (73 रन) के अर्धशतक के बाद मार्क वुड (14 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर 50 रन की बड़ी जीत से अपना अभियान शुरु किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगायी। मेयर्स ने 14 रन के स्कोर पर खलील अहमद द्वारा मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए दो चौके और सात छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी खेली जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स से धीमी शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान डेविड वॉर्नर की 56 रन (सात चाौके) की जुझारू पारी भी दिल्ली कैपिटल्स को हार से नहीं बचा सकी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता