वेस्टइंडीज को टी20 विश्वकप जीताने वाले खिलाड़ी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 09:44 PM (IST)

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पूर्व वेस्ट इंडीज क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से टी-10 लीग के दौरान आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। सैमुअल्स पर 750 अमरीकी डॉलर या उससे अधिक मूल्य के आतिथ्य की प्राप्ति के बारे में नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी को खुलासा करने में विफल रहने, जांच में सहयोग न करने और जांच के लिए प्रासंगिक होने वाली जानकारी को छिपाकर उसमें बाधा डालने या देरी करने का आरोप लगाया गया है। सैमुअल्स को आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है। यह अवधि 21 सितंबर से शुरू हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News