मैरीकॉम ने दिव्यांग व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर विशेष ओलंपिक भारत का समर्थन किया

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्ली : ओलिम्पिक पदक विजेता और छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम ने विशेष ओलिम्पिक भारत के राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव की शुरुआत की जो ‘स्पेशल एथलीट’ (दिव्यांगजन) के स्वास्थ्य की देखभाल और विकास में सुधार के लिए शुरू किया गया। मैरीकॉम ने इसके लिये अपने समर्थन का आश्वासन भी दिया।
फिक्की और विशेष ओलंपिक भारत ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर यहां फिक्की फेडरेशन हाऊस में संयुक्त रूप से ‘नेशनल हेल्थ फेस्ट फॉर दिव्यांगजन - वी केयर’ लांच किया। मैरीकॉम इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने उन दिव्यांग एथलीट के साथ बातचीत भी की जिन्होंने 2019 विशेष ओलंपिक विश्व खेलों में भारत के लिये पदक जीते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News